भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में 2 माह तक लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सेवा व सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की की जाने वाली तैयारी का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले के अंतर्गत गंगा घाट से लेकर कच्ची कमरिया पथ पर रोशनी शौचालय पेयजल एवं सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। गंगा घाट पर सादे लिबास में महिला पुलिस बल की तैनाती होगी। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। गंगा घाट पर वॉच टावर का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर पुलिस बल तैनात रहकर निगरानी करेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेला का उद्घाटन आगामी 4 जुलाई को नमामि गंगे घाट पर किया जाएगा। श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन नमामि गंगे घाट पर पर्यटक विभाग की ओर से संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 1 जुलाई तक सभी तैयारी पूरी कर लें, कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। मेला के दौरान जिन विभागों की लापरवाही पाई जाएगी, उन पर सख्त कार्रवाई करने का भी डीएम ने बात कहा है।