Bhagalpur: 70 किलो का अनोखा कांवर लेकर हावड़ा के कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम के लिए हुए रवाना



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में हावड़ा के कांवरियों का जथ्था अनोखा कांवर लेकर पहुंचने पर कांवर देखने एंव कांवर का सैलफी फोटो लेने वालों की भीड़ लग गई।  

हावड़ा के कांवरिया सोन मईक ने बताया हर वर्ष अलग अलग अनोखा कांवर लेकर अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं। बाबा भोलेनाथ हम सबों की मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं। इसलिए हर वर्ष बाबा भोलेनाथ के दरबार जाते हैं। 

इस बार महाकाल का स्वरूप व कांवर में शांति के प्रति एंव प्रेम के प्रति कबुतर का चित्र बनाकर 70 किलो का कांवर लेकर अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं। 15 कांवरिया का जथ्था है, जो बारी बारी से नियम निष्ठा के साथ देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं।