मथुरा
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार देखी जा रही है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना और मन्नत लेकर पहुंचते हैं। भक्तों को विश्वास है कि शेष बिहारी उन्हें खाली हाथ वापस नहीं लौटाएंगे।
ऐसे में एक भक्त की अनोखी प्रार्थना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लड़की ने खत लिखकर भगवान से प्रार्थना की है कि उसकी जल्द से जल्द शादी हो जाए। कई भक्त भगवान से शादी की दुआ मांगते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस लड़की ने जिससे शादी की इच्छा जताई है, वो हैरान करने वाली है।
युवती ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज को पत्र लिखकर शादी करने की इच्छा जताई है। लड़की ने अपने पत्र में लिखा है कि वह अनमोल अंबानी से शादी करना चाहती है। इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि भगवान मेरी इच्छा पूरी करें और मेरी शादी अनमोल अंबानी से करा दें.
सोशल मीडिया पर लेटर तेजी से वायरल हो रहा है
अब ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना भगवान को बताते हैं और उसे पूरा करने की इच्छा जताते हैं, लेकिन अनमोल अंबानी से शादी की इच्छा जगाने वाले भक्त का लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।
मैं 1 करोड़ मंत्र जप रही हूं, मेरी शादी अनमोल अंबानी से करा दो
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि यह पत्र आज से करीब तीन साल पुराना है. यह उस समय की बात है जब वह मन्दिर में सेवा कर रहा था। उस समय एक महिला भक्त मेरे पास आई और बोली कि आप इस पत्र को ठाकुर बांके बिहारी को बताएं और उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी को बताने के लिए 11 रुपये की दक्षिणा भी दी थी।
इस लेटर में लिखा था कि 'हे गोविंद, मेरी शादी अनमोल अंबानी से करा दो. इसके लिए मैं एक करोड़ मंत्र जाप कर रहा हूं और मैंने सुना है कि पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। तुम मेरी इस इच्छा को पूरा करो, मेरे घर वाले मुझे शादी करने के लिए ताने दे रहे हैं लेकिन मेरे पास भी कुछ अच्छा है, तो तुम मेरी इस भलाई को पूरा करो।
दिनेश गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालु आते हैं, सभी की अलग-अलग मनोकामना होती है. यह एक भक्त का भाव था जो उसने पत्र के माध्यम से भगवान के सामने प्रकट किया है और अपनी जो मनोकामना थी वह भगवान को सुनाई.