Ranchi: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्य आयोजन को लेकर किया गया बैठक, ऐतिहासिक रुप से मनाने का लिया गया निर्णय


मांडर, रांची
रिपोर्ट : डा संजय प्रसाद 

मांडर के सोसई आश्रम मंदिर परिसर में स्वास्थ, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष निदेशालय के निर्देशानुसार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्य आयोजन को लेकर आयुष चिकिसक डॉ.सरिता की अध्यक्षता में योग कर्ताओं एवं पतंजलि परिवार मांडर के योग्गुरुओं के साथ बैठक की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों को विभिन्न माध्यमों से आमंत्रित करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक रुप से मनाने के लिए प्रयास में जुट जाने का आह्वान किया गया। ज्ञातब्य है कि 10 जून से प्रतिदिन भारी संख्या में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विभाग के योगाभ्यास के लिए योग प्रेमी भाई बहन आते रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन इन सभी लोगों के अलावे प्रखंड के हर गाँव से जनमानस का आगमन सुनिश्चित करना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था।

बैठक से पूर्व योग प्रशिक्षक अमरेश सिंह, सुरेश कुमार ने सभी को हर आसन की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया। मौके पर अमिताभ उर्फ बाबू पाठक, भुवनेश्वर सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता, खिलेश्वर साहू, योगकर्ता सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय+2 की छात्राएं मौजूद थी।