Odisha Train Accident
दो दिन पहले ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. शुक्रवार 2 जून की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस घटना से दुखी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पीड़ितों की मदद का ऐलान किया है.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने रविवार 4 जून को अपनी घोषणा से सबका दिल जीत लिया. सहवाग ने अपने तरीके से पीड़ित परिवारों की मदद करने की पेशकश की. सहवाग ने एक ट्वीट में कहा कि वह पीड़ितों के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने को तैयार हैं.
सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा
हादसे में जान गंवाने वाले कई परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए, वहीं कई बच्चे अनाथ भी हो गए। सहवाग ने अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा का बोझ उठाने की इच्छा जताई। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे इस दुख की घड़ी में कम से कम इतनी तो मदद कर ही सकते हैं. इसके लिए 'वीरू' ने हरियाणा में स्थित अपने 'सहवाग इंटरनेशनल स्कूल' में बोर्डिंग सुविधा के तहत शिक्षा देने का प्रस्ताव दिया है। सहवाग ने इस हादसे के दौरान मदद के लिए मौके पर पहुंचे लोगों को भी सलाम किया, जिन्होंने लोगों को निकालने, अस्पताल ले जाने और रक्तदान करने जैसी अहम मदद की.
स्कूली शिक्षा का खर्च अडाणी समूह भी उठाएगा
सहवाग ही नहीं देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अडानी ने भी कुछ ऐसा ही ऐलान किया है. अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने भी रविवार को एक ट्वीट के जरिए बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है, उनकी पढ़ाई का भार अदाणी समूह उठाएगा.
हादसे की सीबीआई जांच
जहां तक हादसे की बात है तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही घटनास्थल का दौरा किया था और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं, घटना स्थल पर रविवार की देर शाम दोनों डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई।