Nalanda: नीतीश को संयोजक बनाया जाना बिहार के लिए गौरव, बिहार से फिर क्रांति की चलेगी आँधी - रामनरेश



नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष एवं नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने विपक्षी एकता में लिए गए निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी को संयोजक बनाए जाना बिहारियों के लिए गौरव की बात है । अब नीतीश कुमार जी पूरे देश का दौरा कर विपक्षी दलों को मनाने और सशक्त करने के लिए प्रमुख भूमिका में रहेगें। 

ऐसी स्थिति में बिहार में विकास का निरन्तर चलता रहे और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में रहे, इसका दायित्व सौंप देना चाहिए। इसके लिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री होना चाहिए ताकि स्वतंत्र रूप से ये युवा शक्ति बिहार को सँवार सके और उनकी सहायता के लिए ललन बाबू और भाई विरेन्द्र को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि बैठक में अब्दुल्ला ने कार्य उमर 370 हराने का पूरजोर वकालत की, जिसे बैठक में भाग लिए सभी नेताओं ने मुक समर्थन दिया। इस बैठक में एक कमी रह गई थी, जिसमें कन्हैया कुमार नहीं आ सके थे। उन्होंने जेल में बंद चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप की चर्चा नहीं किए जाने पर इसे दुखद बताया ।