रांची
जमशेदपुर झामुमो दलित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां सोमवार को ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए. वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। बलदेव के साथ कांग्रेस नेता गणेश शंकर विद्यार्थी और झामुमो नेता रवींद्र राजू भी भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद रहे।
हेमंत सोरेन को सरकार में सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है
बलदेव भुइयां ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रहित की बात करती है। देश हित के लिए हम नरेंद्र मोदी का पक्ष लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
भाजपा को मिलेगी ताकत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में है। उनकी कार्यशैली, रणनीति और उपलब्धियों को देखते हुए कोल्हान के मजबूत स्तंभ बलदेव भुइयां समेत अन्य लोग पार्टी में शामिल हुए हैं. बलदेव भुइयां के आने से बीजेपी को काफी फायदा होगा.