Jharkhand: गुमला पुलिस को फिर मिली कामयाबी, मारा गया 6 लाख के इनामी सब जोनल कमांडर लाजिम अंसारी


गुमला

गुमला पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. चैनपुर थाने के टोंगो सेमल बारटोली जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें छह लाख रुपए के इनामी सब जोनल कमांडर लाजिम अंसारी मारा गया। लाजिम पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख और एनआईए ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। घटना शुक्रवार देर शाम की है। लाजिम के मारे जाने के बाद सब जोनल कमांडर रणथू उरांव और खुदी मुंडा समेत दो अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. पुलिस भी इन चारों नक्सलियों को जंगल में घेरने में लगी हुई है.

दो दिनों में दो बड़े एनकाउंटर

गुमला में दो दिनों में दो बड़े एनकाउंटर हो चुके हैं. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक जून को अंजन गांव में तीन लाख के इनामी सब जोनल कमांडर राजेश उरांव को मार गिराया था. राजेश के मारे जाने के बाद रणथू, लाजिम और खुदी भाग गए। पुलिस इन नक्सलियों का पीछा कर रही थी। शुक्रवार की शाम टोंगो के जंगल में नक्सलियों की पुलिस से आमना-सामना हो गई। इसके बाद दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। जिसमें लाजिम को गोली लग गई और वह जंगल में ही ढेर हो गया। बैक-अप टीम के पहुंचने के बाद पुलिस ने देर रात लाजिम का शव जंगल से बरामद किया। मौके से रायफल, गोली व अन्य सामान भी मिला है।

लाजिम शैलेश तिवारी की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था 

गुमला थाना क्षेत्र के पांसो गांव निवासी लाजिम अंसारी खड़का गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पत्रकार शैलेश तिवारी की हत्या कर चर्चा में आया था. इसके बाद लाजिम पुलिस के साथ हुई एक दर्जन से ज्यादा मुठभेड़ों में बाल-बाल बचा। लाजिम ने कुरुमगढ़ थाने को उड़ा दिया। इसके अलावा लाजिम के कहने पर पशुओं की तस्करी और जंगलों से अवैध लकड़ी काटने का काम भी होता था।

अचानक हुई मुठभेड़, दर्जनों राउंड चली गोलियां 

पुलिस सूत्रों के अनुसार लाजिम अपने साथी रणथू, खुदी व दो अन्य लोगों के साथ टोंगो के जंगल के पास गांव में छिपा हुआ था. तभी पुलिस नक्सलियों की तलाश में पहुंच गई। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पास में ही नाजिम ढेर हो गया। उसने लुंगी और शर्ट पहन रखी थी। कमर में तौलिया बंधा हुआ था।

गोलियों की आवाज से गूंज उठी टोंगो

काफी देर बाद टोंगो का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। अभी भी पुलिस बल जंगल में है और फरार नक्सलियों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन-चार नक्सली जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस प्लानिंग। रात भर नक्सलियों की तलाश की जाएगी। टोंगो और आसपास के जंगलों को घेरने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।