Jharkhand: ओडिशा ट्रेन हादसे में झारखंड के 30 लोग घायल व दो लापता; दुमका, गिरिडीह, गोड्डा के भी लोग है घायलों में शामिल

Train Accident

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में झारखंड के 30 लोग घायल हो गए. उनका इलाज भद्रक या बालासोर में चल रहा है। इनमें दुमका के दो लोग लापता हैं। उधर, बहरागोड़ा के दो घायल लौट आए हैं।

दुमका के 16 तो गोड्डा के तीन हैं घायल

झारखंड सरकार के नियंत्रण कक्ष के अनुसार मिर्जा चौकी गोड्डा के मुकेश पंडित, राजीव पंडित व मिथुन कुमार पंडित घायल हैं. नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना के अनुसार दुमका के 16 मजदूर घायल हैं. जानकारी देते हुए मजदूरों में से एक सीताराम ने बताया कि वह कुल 18 लोग ट्रेन में सवार हुए थे जिसमें दो लोग अभी लापता हैं. नियंत्रण कक्ष के अनुसार दुमका के घायल मजदूरों में सीताराम कुमार, हरियर कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालमोहन कुमार, सुरेंद्र मारिक, अरविंद राउत, लखन मांझी, प्रमोद राउत, भोला राउत, सुखलाल मरांडी, मुंशी किस्कु, मेरुलाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, नायकी टुडु शामिल हैं.

छह मजदूर बहरागोड़ा के घायल

बताया गया कि छह मजदूर बहरागोड़ा के भी घायल हुए हैं. इनमें से 2 को हल्की चोट भी लगी है. वह लौट आये हैं. शेष चार अभी भी इलाजरत हैं. ये सभी मजदूर कोरामंडल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार थे. घायलों में सोनू पोलाय, रवि देवरी, गुरा पोलाई, रवि रावत, संध्या कर्मकार व सुखराज कर्मकार शामिल हैं. इनमें सोनू पोलाई और रवि देवरी बहरागोड़ा लौट आये हैं. बाकी सभी का बालासोर में इलाज चल रहा है.

गिरिडीह के चार लोग घायल

कुसुंभा, गांडेय के दो सगे भाई कुंदन कुमार ठाकुर व जीतन कुमार ठाकुर (दोनों के पिता रंजीत ठाकुर) ट्रेन हादसे के शिकार हुए हैं. दोनों घायल हैं. गांडेय के जीएनपुर के भुलटेन तुरी और लोहरी के राजेंद्र साव भी घायल हैं.

साहेबगंज का एक युवक भी घायल

मालदा रेल डिवीजन द्वारा जारी सूची में साहेबगंज के हर्षित प्रसाद गुप्ता नामक युवक के सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. उसका इलाज हो रहा है.

दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करें 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि कांग्रेस परिवार दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है। यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रेल मंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

विस अध्यक्ष ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया 

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं इस भीषण हादसे से प्रभावित हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ने से मन बहुत व्यथित है। हादसे में मरने वालों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।

ट्रेन हादसे के चलते भाजपा ने रद्द किए सांगठनिक कार्यक्रम 

ओडिशा में ट्रेन हादसे के चलते प्रदेश भाजपा ने शनिवार को अपने सभी सांगठनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। पार्टी ने तीन जून को महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा सरकार द्वारा विकसित प्रमुख स्थानों पर पार्टी नेताओं के दौरे का कार्यक्रम तय किया था. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी सहित प्रमुख नेताओं को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी.

इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए हृदय विदारक रेल हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में मृतकों की आत्मा को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मैं राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ जवानों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सलाम करता हूं।