जमुआ, गिरिडीह
रिपोर्ट : हरिओम कुमार
जमुआ प्रखंड सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 2024 के अहर्ता तिथि 1 अप्रैल,1 जुलाई एवं 1 अक्तूबर को आवेदक का पंजीकरण, मतदाता सूची प्रकाशन, आयोग द्वारा कार्यक्रम सभी मतदान केंद्र के बीएलओ, सुपर वाइजर का 8 जून को प्रारंभ हुए एकदिवसीय सशक्तिकरण प्रशिक्षण का समापन 17 जून को हो गया।
इस दौरान जमुआ प्रखंड के 238 बूथ के सभी बीएलओ व 24 पर्यवेक्षक को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, निर्वाचन कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फॉर्म 6, 6A, 6B, 7 और 8 के बारे में सरल विधि से प्रशिक्षित किया। अंतिम दिन शनिवार को सियाटांड़, चिलगा, बलगो, कारोडीहu बेरहाबाद पंचायत के सभी बीएलओ, सुपर वाइजर को प्रशिक्षित किया गया।
मौके पर पर्यवेक्षक सोनू रजक, बीएलओ बेबी कुमारी, बबिता देवी, अंजू देवी, उमा कुमारी, राखी देवी, अंजुम आरा, रूपमुणि कुमारी, तारा कुमारी, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।