गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में दिघवा दुबौली बाजार में अल्का होटल में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ तथा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में पंचायत और गांव स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने पर बल दिया गया.
अनेक नेताओं और वक्ताओं ने कहा कि जबतक गांव और पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत नहीं होगा, पार्टी कामयाब नही होगी. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जुमलेबाजी से सरकार नहीं चलती.
भाजपा की केन्द्र सरकार के राजकाज में गरीबों का भला तो हुआ नहीं, महंगाई की मार से जनता काफी आहत है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जबाब जरूर देगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम नीतीश कुमार ने हीं किया है.Bपंचायत चुनावों में गरीब, पिछड़े अकलियतों को आरक्षण देने का काम भी नीतीश कुमार ने ही किया है. यहां देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है.सीमा पर प्राण गंवाने वाले जवानों को आर्थिक सुविधा से वंचित कर दिया गया.
मंजीत कुमार सिंह ने केन्द्र सरकार को किसान विरोधी बताया. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन को जदयू के जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश कुशवाहा, शंभू सिंह, बैकुंठनाथ सिंह,डबल ब्यास,भूषण सिंह, जदयू की जिला की महिला अध्यक्ष रीता देवी, मुन्ना कुंवर सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया. वहीं मंच संचालन बाबर अली ने किया.