Gopalganj: जल संसाधन मंत्री ने गोपालगंज में लिया बाढ़ से निबटने की तैयारियों का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने गोपालगंज पहुंच कर जिले में बाढ़ से निबटने की तैयारियों‌ का आज जायजा लिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला अतिथि गृह में जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार एवं अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पटना, चैतन्य प्रसाद को पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया.
     
जिला पदाधिकारी द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री मंत्री द्वारा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बिहार, जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी एवं सारण तटबन्ध से संबंधित जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर संम्भावित बाढ़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिये .
  
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री द्वारा अहिरौली दान से लेकर पतहरा छड़की आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ डुमरिया घाट एवं वहॉं के तटबंध का भी निरीक्षण किया गया. बाढ़ के संम्भावित खतरे को देखते हुए 16000 ईसी बैग फिल करा कर के वहां इकट्ठा कर दिया गया है. साथ ही विभाग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी करायी जा रही है. हालांकि बाल्मिकी नगर बराज से अभी कम मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है.