गिरिडीह
बिरनी के नाबालिग छात्र की हत्या के मामले में गिरिडीह के हिंदू संगठनों विहिप और बजरंग दल ने रविवार देर शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला और घटना पर रोष प्रकट कर विरोध जताया. इस दौरान जुलूस में शामिल भाजपा नेत्री विनिता कुमारी, शिवशक्ति साहा, रितेश कुमार, राहुल, संगम सिंह, शिवम सिन्हा, हिमांशु पांडेय, शिवकांत पांडे, बिट्टू खंडेलवाल, संजय, गुड्डू यादव, रविंद्र स्वर्णकार समेत काफी संख्या में युवा शामिल हुए.
शहर में भ्रमण के दौरान मशाल जुलूस टावर चौक पर समाप्त हुआ, जहां हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से गिरफ्तार आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की गई. घटना को लव जिहाद बताते हुए आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मशाल जुलूस के माध्यम से राज्य में एक समुदाय विशेष की लड़कियों को दूसरे समुदाय के युवक साजिश के तहत फंसा रहे हैं.