Giridih: ओडिशा रेल हादसे में गावां के लापता युवक का मिला शव, गांव में पसरा मातम



गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुइयां के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ओडिसा रेल दुर्घटना में लापता हो गया था, जिसका शव रविवार को परिजनों मिला है। रेल हादसे के बाद से अब तक युवक का कोई खबर नहीं मिलने से परिजन परेशान हो कर दर दर की ठोकरें खा रहे थे। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें युवक चेन्नई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। इसी बीच छुट्टी लेकर वह अपने घर गदर पंचायत स्थित पथलडीहा आया था। जिसके पश्चात वह वापस काम के लिए अपने घर से निकला। जिसके बाद वह कोलकाता से चेन्नई जाने के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार हुआ और वह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

बताते चलें कि ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था जिसके पश्चात युवक के परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधि लालो भुइयां के साथ लापता बेटे की तलाश में निकले थे। जहां रविवार की शाम उन्हे युवक शव मिला। इधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।