Giridih: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी



गिरिडीह

इंटर 11वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद गिरिडीह जिले के कई छात्रों के बहुत कम अंक आए हैं. जिसके बाद से छात्र लगातार परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं नया समाहरणालय पपरवाटांड़ पहुंचे और यहां घेराव कार्यक्रम आयोजित किया. एबीवीपी के नेतृत्व में सभी छात्र कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की.

सूचना मिलने के बाद एसडीएम विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ दिलीप महतो, डीईओ नीलम ऐलीन टोपो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे. साथ ही हंगामा और नारेबाजी कर रहे छात्रों को जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया. हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बावजूद सभी छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे और नारेबाजी की.