Gawan: पिहरा में ग्रामीणों द्वारा किया गया वार्षिक पूजन का आयोजन



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड स्थित पिहरा में ग्रामीणों द्वारा वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान ढोल बाजे के साथ बारी बारी से पिहरा स्थित पंचमंदिर, कुंवर स्थान, माता चंचालनी पहाड़ी पर धुम - धाम से पूजन किया गया। 

मुख्य कार्यकर्ता पप्पु यादव ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से यहां हर वर्ष आषाढ़ माह में विशेष पूजन का आयोजन कर क्षेत्र में वर्षा, अमन - चैन, सुख - शांति व सद्भाव की कामना की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव , दिनेश पंडित, कौलेश्वर सिंह, महेन्द्र प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, श्रवण कुमार, बालेश्वर यादव, कारू राय, नवीन चन्द्र विश्वास, मधुसूदन प्रसाद यादव एवम रामशरण प्रसाद यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।