धनबाद
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के परीक्षा विभाग ने सोमवार को यूजी (सत्र 2022-26) सेमेस्टर दो और यूजी स्तर के वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर दो सत्र 2022-25 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। छात्र 14 जून से 20 जून तक बिना विलंब शुल्क और 21 जून से 24 जून तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
सामान्य पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 650 रुपये जमा करने होंगे जबकि बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बीएससी, सीए और पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा फीस 1550 रुपये होगी। फॉर्म भरते समय छात्रों को यह करना जरूरी होगा। अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) की आईडी भरें। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीबीएमकेयू यूजी सेमेस्टर 2 के लिए नई परीक्षा तिथि जारी करेगा। इससे पहले, विश्वविद्यालय ने 26 जून से परीक्षा की अस्थायी तिथि जारी की थी। अब परीक्षा फॉर्म 24 जून तक भरे जाएंगे। ऐसे में अब नए सिरे से परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा 22 से
परीक्षा विभाग ने एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर वन (सत्र 2022-24) और एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर थ्री (सत्र 2021-23) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 22 जून से शुरू होंगी। सेमेस्टर एक की परीक्षा 28 जून तक जबकि सेमेस्टर तीन की परीक्षा 26 जून तक होगी। संबंधित विभाग में 27 व 28 जून को प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। यूनिवर्सिटी ने सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।