Deori: कुएं में गिरने से मवेशी की हुई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकाला बाहर



देवरी, गिरिडीह

देवरी प्रखंड के बेडोडीह पंचायत के नायकडीह में सोमवार को एक कुंआ में बैल गिर जाने से उसकी मौत हो गई। उक्त घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बैल आपस में लड़ रहा था और इसी क्रम में एक बैल कुएं में जा गिरा कुएं में पानी नहीं रहने के वजह से बैल चोटिल होकर हो गया और उसकी मौत हो गई। बैल उसी गांव निवासी शनिचर साव का था। इधर हो हल्ला के बाद कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहते बैल को कुएं से बाहर निकाला। 

वहीं उक्त गांव निवासी बाबूलाल साव ने बताया कि कुएं में मुहाना ऊपर तक नहीं था जिससे यह घटना हुई। इसके पूर्व इस कुएं की मरम्मती के लिए स्थानीय मुखिया से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं किया गया। काश कुएं की मरम्मती हुई होती तो आज इस बेजुबान जानवर की मौत शायद नहीं होती। मौके पर झगरु रविदास, शुभम साव, नारायण साव, बद्री साव, नाथू रविदास, श्यामसुंदर साव, जहूर मियां, चंदन राम, गोपाल राम, ललन सिन्हा, पप्पू राय समेत कई लोग मौजूद थे।