Deori: एक युवक से 40 हजार रुपए झपट कर हुआ अज्ञात अपराधी फरार, छानबीन में जुटी पुलिस



देवरी, गिरिडीह

देवरी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी कुंदन कुमार साव से बुधवार को चतरो स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक अज्ञात अपराधी ने उनके बाईक के हैंडल में एक झोले में रखे 40 हजार रुपए झपट कर फरार हो गए।

उक्त घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि बुधवार को हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चतरो 40 हजार रूपए निकाशी कर एक झोला में अपने बाईक के हैंडल में रखे थे इसके पहले एक अज्ञात युवक मेरे पीछे लगा हुआ था, अचानक मेरे पास आया और झोला छीन कर भाग गया। पुनः हम बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमे मेरे पीछे पीछे एक युवक बैंक से बाहर निकला, जो मेरे साथ इस घटना का अंजाम दिया। 

इधर पीड़ित ने देवरी थाना में आवेदन देकर इस घटना की सूचना दी है और पुलिस प्रशासन से जल्द छानबीन कर अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है।वहीं देवरी थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और छान बीन जारी है।