देवघर
साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के मकराकेंडा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम ने इन लोगों के पास से सात मोबाइल और 15 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं. यह जानकारी थाना प्रभारी सह निरीक्षक केएन सिंह ने साइबर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
पुलिस को देश के 71 क्राइम लिंक मिले हैं
थाना प्रभारी सह निरीक्षक केएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में ग्राम बरदादुबा निवासी इमरान हुसैन, मकराकेंडा गांव निवासी मो कौशर राजा व मो सिराज अंसारी शामिल हैं. इनके पास से जब्त मोबाइल सहित फर्जी सिम कार्ड में पूरे देश के 71 क्राइम लिंक मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर ठगी के नए तरीकों का खुलासा किया। इन लोगों ने बताया कि लोग किसी न किसी सर्विस के जरिए ट्विटर पर रिफंड प्रोसेस करते हैं। बहाने से उनका नंबर निकालकर फोन कर ठगी करते हैं। इसके अलावा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को फंसाते और ठगते हैं।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी
अलग-अलग तरह के मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग ऐप Anydesk, Rustdesk डाउनलोड कर लोगों को बरगलाया जाता है और बैंक डिटेल्स हासिल कर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते हैं. इसके अलावा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को फोन कर एटीएम बंद करने और चालू करवाने के लिए झांसा देकर डिटेल व ओटीपी लेकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते हैं। लोगों से ऐसे अनजान और अनचाही कॉल्स से बचने की अपील की गई है।