रांची
लालच देकर सबसे पहले बैंकों में गरीबों का खाता खुलवाता था। फिर उनका एटीएम ले लेते थे। इसके बाद उसके खाते में साइबर ठगी का पैसा आ जाता था। इसके एवज में वह 10 से 15 फीसदी रकम गरीबों को दे देता था और बाकी पैसे एटीएम से निकाल लेता था। रांची की चुटिया थाना पुलिस ने इस ठगी में शामिल एक आरोपी को गिरिडीह के बेंगाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुल्तान अंसारी (30 वर्ष) है। वह बेंगाबाद का ही रहने वाला है।
चार मोबाइल के अलावा सात सिम भी हुए हैं बरामद
उसके पास से चार मोबाइल के अलावा सात सिम भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड उसका एक अन्य साथी है, जो चान्हो में रहता है। वह उन लोगों की सलाह पर ही काम करता था। इस मामले में मार्च 2023 में गुप्त सूचना पर चुटिया पुलिस ने स्टेशन रोड, ओवरब्रिज के पास स्थित होटल मीरा में छापेमारी की. उस दौरान गुफरान खान नाम का एक साइबर फ्रॉड पकड़ा गया था। जबकि रांची के चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला सुल्तान और उसका एक अन्य साथी होटल से कूदकर फरार हो गये. मामले में चुटिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
अपराधियों ने बैंक खाते से निकाले 75 हजार
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के टैंकी साइड शिव मंदिर के पास रहने वाले प्रियांशु राज के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये निकाल लिए हैं. घटना को लेकर उन्होंने शनिवार को धुर्वा थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसका बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और 16 जून को राशि निकाली गई थी।