Coromandel Express Train Accident: ओडिसा रेल हादसे में 50 यात्रियों की हुई मौत, रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान


Coromandel Express Train Accident

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 179 लोग घायल हो गए और 30 की मौत हो गई। चेन्नई जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बों में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. दक्षिण रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि कई डिब्बे पटरी से उतरे हैं. वहीं पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया है.

रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सीएम नवीन पटनायक कल सुबह जाएंगे घटनास्थल

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की. मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा.

ओडिशा में ट्रेन हादसे पर सीएम केजरीवाल ने जताया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें.

ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स भी जुटी- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वे ओडिशा में साइट के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल मोबलाइज किए गए हैं. एनडीआरएफ, राज्य सरकार की टीमें और एयरफोर्स भी जुट गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आवश्यक सभी हाथ उठाएंगे.

प्रियंका गांधी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील, राहत में सहयोग करें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘बालासोर, उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना का दुखद समाचार मिला. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत कार्यों में पूर्ण सहयोग करें.’

ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने जताया गहरा दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं. मेरा संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के लिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे का ऐलान

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

रेस्क्यू के लिए एयरलिफ्टिंग के लिए एयरफोर्स की ली जा रही मदद

ट्रेन हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंडियन एयरफोर्स को भी इस काम में लगाया गया है और रेस्क्यू के लिए एयरलिफ्टिंग के लिए इंडियन एयरफोर्स की मदद ली जा रही है.