भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत परवती मोहल्ले में एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की पहचान गोपालपुर के तीनटंगा के रहने वाले विभास कुमार के रूप में हुई है। मृतक विभास पिछले कई वर्षों से बीमार था जिसका इलाज भागलपुर सहित कई अन्य राज्यों में भी कराई गया है। लेकिन कल देर रात मृतक विभास अपनी विमारी से तंग आकर आत्महत्या कर लिए।
मृतक अपने पीछे अपनी विवाहिता को छोड़ गए हैं। मृतक पेशे से नाई का काम करता था। उसकी शादी ढाई वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई कैंसर का मरीज था हम लोगों ने उसका इलाज कई जगह कराया लेकिन वह ठीक नहीं हुआ और कल शायद वह तंग आकर आत्महत्या कर लिए।