Bhagalpur: परिवारिक कलह मे मां बेटी ने फंदा लगाकर किया आत्महत्या, पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस,



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी पवार हाउस मुहल्ले मे मंगलवार की देर रात घरेलू विवाद से परेशान मां बेटी ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. 

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर  पहुंचकर शव को कब्जे में  लेकर छानबीन में जुटी है. पुलिस ने पति को भी हिरासत में लिया है. मृतक महिला की पहचान विशौनी पावर हाउस निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी डिंपल देवी और उसकी बेटी साक्षी कुमारी के रुप मे हुआ है. 

बताया की मंगलवार देर रात दुकान बंद कर महिला के पति घर आये तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था. बहार से आवाज देने पर अंदर से कोई आवाज नही आया. उसके बाद दूसरे घर के रास्ते राजेश जब घर मे प्रवेश किया तो पत्नी और बेटी का शव फंदा मे झूलता मिला. पुलिस जांच मे जुटी है.