भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी शंकर यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी की और यहां से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ शंकर यादव के पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर गुड्डू यादव के द्वारा शराब की खरीद-फरोख्त की जाती है। इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सबौर थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा इंग्लिश गांव के रहने वाले शंकर यादव के घर पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान घर से शराब बरामदगी के साथ शराब के धंधे में लिप्त गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार आरोपी से उसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।