Bagodar : सर्पदंश से बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया वैक्सीन नहीं लगाने का आरोप, किया गया कार्यवाही का मांग



बगोदर, गिरिडीह

बगोदर प्रखंड के कुसमरिया पंचायत निवासी सलीम अंसारी की 4 वर्षीय पुत्री आयात प्रवीण को रविवार की देर रात को सांप ने काट लिया। जिसके पश्चात परिजनों ने बच्ची को लेकर इलाज के लिए बगोदर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां एंटीवेनम इंजेक्शन नहीं होने की बात कह कर बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया गया। किंतु रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई।

जानकारी देते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि एक विषैला सांप बच्ची को कांट कर उसके सीने पर बैठा था। उन्होंने तुरंत सांप को नीचे गिराकर बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां सिर्फ बच्ची का नाम और पता पूछ कर उसे रेफर कर दिया गया।

इधर घटना की जानकारी जैसे ही लोगों की मिली मामला तुल पकड़ने लगा। सोशल मीडिया में इसकी चर्चाएं होने लगी। वहीं जब इसके बारे में चिकित्सा पदाधिकारी डा विनय कुमार से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्नेक एंटी वेनम दवा उपलब्ध है। किंतु यह सुई बच्ची को किस कारण नहीं दी गई इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है।

इधर पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक विनोद सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे और स्टॉक पंजी सहित दवा का मिलान किए। इसके साथ ही मामले को लेकर सिविल सर्जन से बात कर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिए।

वहीं दूसरी ओर प्रखंड के उपप्रमुख हरेंद्र सिंह भी मृत बच्ची के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। साथ ही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिए एवं दोषी लोगों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाए। बता दें इस घटना से परिजनों के साथ साथ इलाके के लोगों द्वारा भी नाराजगी जताई जा रही है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का मांग किया जा रहा है।