Uttar Pradesh: विवाहित महिला ने मकान मालिक के प्रेम में आ कर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुली झूठी कहानी की पोल

उत्तर प्रदेश

यूपी के मथुरा में छह साल के एक बच्‍चे की मां हर महीने किराया वसूलने आने वाले मकान मालिक पर ऐसी फिदा हुई कि उसके साथ मिलकर अपने पति को गला दबाकर मार डाला। फिर पुलिस को बताया कि पति ने फंदे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली है। महिला के हाव-भाव और उसकी कहानी पर पुलिस को शुरुआत से ही शक हो गया। पोस्‍टमार्टम के बाद शक गहराया और फिर अपने तरीके से की जांच में पुलिस ने पूरे मामले को खोल डाला। पति की हत्‍या के इल्‍जाम में पत्‍नी और उसके प्रेमी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामला मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि गोविंदनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में तीन मई की रात सिकंदर उर्फ हीरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत का कारण गला दबाना है। यहीं से पुलिस का शक गहरा गया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में गोविंदनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस दौरान स्थानीय खुफिया, अन्य माध्यमों व कॉलोनियों से मिली जानकारी के आधार पर युवक की हत्या में पत्नी व उसके प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी का नाम सामने आया. मृतक के भाई प्रह्लाद सैनी निवासी लक्ष्मीनगर बिड़ला मंदिर ने दोनों को भाई की हत्या के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना पर सोमवार को हनुमान मंदिर बिड़ला मंदिर के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर चालान कर दिया गया है।

पत्नी के मकान मालिक से अवैध संबंध थे 

एसएसपी ने बताया कि मृतक सिकंदर उर्फ हीरा अपनी पत्नी और छह साल के बच्चे के साथ गौरव उर्फ डेविड के मकान में किराये पर रहता था. बताया जाता है कि गौरव किराया लेने आता था। इस दौरान गौरव के हीरा की पत्नी से अवैध संबंध बन गए। दोनों के रिश्ते के बारे में पति सिकंदर को भी पता चल गया था. इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।