तिसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग पर जनप्रतिनिधि जमकर कर बरसे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार यादव ने की वहीं बीडीओ संतोष प्रजापति उपस्थित थे। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी ने कस्तूरबा विद्यालय में लड़कियों की बहाली में बीईईओ रंजीत चौधरी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही चयन कमिटी के नाम उजागर करने की मांग की गई, जिसे छात्राओं का चयन कमिटी के सभी लोग के उपस्थिति में हुई या नही इसकी पड़ताल की जा सके। बताया गया कि चयन कमिटी में स्थानीय जनप्रतिनिधि को इसकी खबर तक नही है।
प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में क्षितिज, गरीब व सुदूरवर्ती क्षेत्र के लडकियों का नामांकन करना है। किंतु उन्हे सूचना मिली है कि बिचौलिया के बहकावे में विभाग ने सम्पन्न छात्राओं को चयन किया है। मानकों के अनुसार चयन नही की गई है।
मुखिया हासिम अंसारी ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में बिचौलिया व पैरवीकारो की खूब चलती है। जरूरतमंद कई लड़कियां इसके लाभ से आज भी वंचित है। वही पंचायत समिति सदस्य माला सिन्हा ने कहा कि पूजा कुमारी पिता रघु यादव कुंजलपुर की रहने वाली है जिसके पिता का दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। वह 2020 से ही कस्तूरबा बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए घूम रही है, किंतु आज तक नामांकन नही हुआ है। बच्ची का उम्र भी अब बीतते जा रहा है, इसका जिम्मेवार कौन है।
इसके साथ ही बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित नही खुलने, मध्याह्न भोजन व पोषाहार के लाभ बच्चो व गर्भवती महिला को वंचित रखने का भी मामला उठा। साथ ही सीडीपीओ से आंगनबाड़ी का जांच करने की बात कही गई।
इसके अलावा बैठक में पेयजल की समस्या भी उठाई गई। बताया गया कि चापाकल खराब रहने से गांवों के लोगो की परेशानी बढ़ गई है। सिंघो पंचायत में एक दर्जन से अधिक खराब चापाकल की अब तक मरम्मत नही हुई है। प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड में पेयजल की भरी किल्लत है। इसके साथ ही पीएचडी विभाग के जेई मणिकांत कुमार को इसकी जानकारी दिया गया और पूछा गया कि तिसरी प्रखंड में अभी तक जल नल योजना के तहत जो जलमीनार बनाया गया है वह क्या पूर्ण रूप से चालू हो गया है? इसके साथ ही जलमिनारों की सूची की मांग की गई जो कि मणिकांत नही दे पाए।