Surat : बेरहम हुआ पिता, बेटी को 25 बार चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह


सूरत

राजधानी दिल्ली में नाबालिग की हत्या का मामला इन दिनों मीडिया में खूब छाया हुआ है. इस पर बड़े नेता और कार्यकर्ता भी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि दिल्ली से 1200 किलोमीटर दूर सूरत की वह घटना सोशल मीडिया को भूलने नहीं देती. यहां रामानुज नाम के शख्स ने अपनी बेटी को 25 बार चाकू से गोदकर मार डाला। यह घटना 18 मई को सूरत के कदोदरा इलाके में हुई थी. पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रामानुज पहले अपनी पत्नी पर चाकुओं से वार कर रहे हैं. उनके बच्चे भी घर पर हैं। रामानुज ने बच्चों के सामने अपनी पत्नी को चाकू गोदना शुरू कर दिया। वहां उनकी बेटी भी मौजूद है। रामानुज ने फिर उसी बेटी पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह वहीं गिर पड़ी। रामानुज इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने एक के बाद एक 25 वार किए। अंत में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

छत पर सो रही बेटी से थी नाराजगी  

बच्चे उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बात सिर्फ बेटी के छत पर सोने की थी। रामानुज इसके खिलाफ थे कि बेटी छत पर सोए। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद भी हो रहा था। यह देख वह आपा खो बैठा और अपनी पत्नी को चाकू से गोद कर मारने का प्रयास किया। हालांकि उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह बुरी तरह जख्मी है।

बच्चों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन रामानुज नहीं रुका

रामानुज अपने परिवार के साथ सूरत की सत्यनगर सोसाइटी में रह रहे थे। वह यहां किराए के मकान में रह रहा था। सीसीटीवी में दर्ज घटना 18 मई की रात 11.20 बजे की है। 30 सेकेंड के वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बच्चे रामानुज को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालाँकि, वह किसी पर भी हमला करने की कोशिश करता है। बच्चे जान बचाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने आरोपी रामानुजन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।