रांची
झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वाली एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. उसे कांटाटोली के पास यूएनआई हाइट्स बिल्डिंग से पकड़ा गया। इसी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर रहने वाली असमीना परवीन नाम की महिला को पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
असमीना को रंगे हाथों पकड़ने के लिए महिला समिति ने यह योजना बनाई
असमीना परवीन के बारे में लोगों को जानकारी मिली थी कि वह ब्राउन शुगर का कारोबार करती है। इससे कई लोग बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में इस ड्रग पेडलर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। महिला समिति और कुछ स्थानीय लोगों ने उसके कृत्य को जनता के सामने लाने का फैसला किया।
1000 रुपए देकर दो लड़कों को ब्राउन शुगर लेने भेज दिया
महिला समिति ने दो लड़कों को एक-एक हजार रुपये देकर ब्राउन शुगर खरीदने भेजा। दोनों युवक असमीना परवीन के पास ब्राउन शुगर लेने गए थे। जैसे ही अस्मिना ने पैसे लेकर उन्हें ब्राउन शुगर दी, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. अफरातफरी का माहौल हो गया।
सड़क पर भीड़ लग गई, काफी देर तक हंगामा होता रहा
बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। महिला समिति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साइबर डीएसपी यशोधरा को जांच के लिए भेजा गया। लोअर बाजार की पुलिस भी पहुंची। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परवीन का मायका पलामू में तो गुड्डी चौक के पास है ससुराल
बता दें कि कांटाटोली से पहले मंगल टावर के पास यूएनआई हाइट्स बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर असमिना परवीन रहती हैं। उसका मायका पलामू जिले में है, जबकि उसकी ससुराल रांची के गुड्डी चौक के पास है.