Raid Against Terror
आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। एनआईए की टीम देशभर में 122 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी आतंकी लिंक मामले में की जा रही है. बताया जा रहा है कि पंजाब-चंडीगढ़ में 65 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जबकि एनआईए दिल्ली एनसीआर में 32 और राजस्थान में 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
एनआईए की 200 से ज्यादा टीम अभियान में शामिल
इस अभियान में 200 से अधिक टीमों को लगाया गया है। जिन राज्यों में एनआईए की छापेमारी चल रही है उनमें दिल्ली एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, यूपी और मध्य प्रदेश शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही थी. मालूम हो कि गैंगस्टर-खालिस्तानी नेटवर्क मामले में अब तक पांच मामले दर्ज हो चुके हैं.
आतंकी साजिश मामला: NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ रहे आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई के तहत घाटी में 13 स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग, श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और बडगाम जिलों में छापे मारे गए और छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए।
एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र और अल कायदा सहित पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले या उनके साथ संबंध रखने वाले नए संगठनों के 13 स्थानों / ठिकानों पर तलाशी ली है। सघन तलाशी अभियान चलाया गया। ये छापे द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू-कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, PAAF जैसे कई नए संगठनों के लिए काम करने वाले लोगों की गतिविधियों से संबंधित हैं, उनकी मौजूदा आतंकवादी साजिश एनआईए जांच का हिस्सा है।