Nalanda: राजगीर में केनरा बैंक के अधिकारी संगठन के एस्क्यूटी कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर किया गयाविस्तार पूर्वक चर्चा


नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में केनरा बैंक के अधिकारी संगठन के एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केनरा बैंक के कार्यकारी महानिदेशक अशोक चंद्रा और पटना अंचल के महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा मौजूद थे।

बैठक मे केनरा बैंक के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही साथ अधिकारियों के समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किए गए। इसके अलावा, बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और बिहार के परिपेक्ष में आर ए एम मॉडल यानी रिटेल एग्रीकल्चर तथा एमएसएमई से संबंधित बैंक द्वारा लागू की गई। कई योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने इन योजनाओं के बिहार में अच्छी तरह से लागू करने पर विशेष बल दिया।

इस बैठक में बैंक द्वारा जारी नई योजना केनरा पेरोल खातों के बारे में भी चर्चा हुई जिसमें खाताधारकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है। बिहार में इस नए योजना के अंतर्गत आने वाले खातों को खोलने पर भी विशेष चर्चा की गई जिससे खाताधारकों तक इस योजना का लाभ पहुचाई जा सके। 

इस अवसर में केनरा बैंक अधिकारी संगठन के जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार ने अपने संभाषण में ट्रेड यूनियन की महत्ता के बारे में बताया तथा उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी सदस्यों से आवाहन किया केनरा बैंक में कंधे से कंधा मिलाकर हमें कार्य करना है और अपने बैंक को बुलंदी की ऊंचाई पर ले कर जाना है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।