Maharashtra: अकोला दंगों का मास्टरमाइंड अरबाज खान गिरफ्तार, इस घटना के पीछे के गॉडफादर की तलाश में पुलिस


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के अकोला शहर में पिछले हफ्ते (13 मई) काफी सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। शहर का पुराना इलाका हिंसा की चपेट में था। पुलिस ने शनिवार को हिंसा के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक का नाम अरबाज खान है। उसकी उम्र करीब 23 साल है। वही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। दूसरे का नाम समीर सोनवणे है। पुलिस ने हिंसा के पीछे की वजह भी बताई है। पुलिस हिंसा के पीछे के गॉडफादर की भी तलाश कर रही है।

अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि हिंसा की पूरी घटना एक विवादित इंस्टाग्राम चैट से जुड़ी है. विवादित चैट के वायरल होने के बाद से ही पूरे शहर में हिंसा की घटनाएं बढ़ गईं। पुलिस ने बताया कि 23 साल के अरबाज खान ने पहली विवादित चैट की थी। फिर चैट को वायरल कर लोगों ने थाने में भीड़ जमा कर ली। उसी भीड़ ने और लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा करने के लिए उकसाया.

चैट को एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला दिया 

दरअसल, फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर समीर सोनवणे द्वारा बनाया गया एक इंस्टा पेज और अरबाज उनसे चैट करते हैं। उसी चैटिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है। दोनों के बीच बहस अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों तक पहुंच जाती है। लेकिन चैट खत्म होने के बाद अरबाज उस चैट के कुछ विवादित हिस्से निकालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों तक पहुंचा देते हैं.

थाने आए लोगों का अरबाज ने ब्रेनवॉश किया 

इस एडिटेड वायरल चैट में उन्होंने दिखाया कि किस तरह मुस्लिम समुदाय और उनके धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं. इसके बाद सबसे पहले सैकड़ों लोग जुटते हैं। थाने में जाकर इसकी शिकायत करें। लेकिन अरबाज के इरादे कुछ और थे। थाने आए लोगों का उसने ब्रेनवाश किया। उन्हें भड़काना शुरू कर दिया।

अकोला हिंसा में अब तक 150 गिरफ्तार 

इसके बाद अलग-अलग जत्थों में लोग शहर के दूसरे हिस्सों में गए। अन्य जगहों पर भी लोग जुटने लगे। इसके बाद इन लोगों ने हिंसा को अंजाम दिया। इस मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकोला में हुई हिंसा के मामले में अभी लोगों की पहचान की जा रही है.

समीर ने फिल्म द केरला स्टोरी का इंस्टा पेज बनाया 

दूसरी ओर, पुलिस ने समीर सोनोवाने को गिरफ्तार कर लिया है। उसने फिल्म द केरला स्टोरी का इंस्टा पेज बनाकर अश्लील और आपत्तिजनक धार्मिक चैट की। अब पुलिस अरबाज से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने किसी के कहने पर लोगों की भीड़ जमा की थी? उसने लोगों को हिंसा के लिए क्यों उकसाया? क्या उसका कोई गॉडफादर है? या उसने जानबूझकर योजना बनाई और शहर भर में हिंसा पैदा करने के लिए लोगों को उकसाया।