भोपाल
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार कार्रवाई हो रही है. इस बीच आज राजधानी भोपाल में आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां छापेमारी की गई. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक 30 हजार रुपये महीना तनख्वाह पाने वाले सब इंजीनियर के खिलाफ करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपी इंजीनियर की मासिक आय महज 30 हजार रुपये है. बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति उनकी आय से 230 गुना अधिक है। ऐसे में सब इंजीनियर हेमा मीणा ने बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फुट जमीन पर एक करोड़ रुपये में अपने पिता के नाम से मकान बनवाया है.
फार्महाउस में पाए गए 100 से ज्यादा नस्लों के कुत्ते
वहीं, भोपाल लोकायुक्त की टीम को अब तक उपयंत्री के पास से करीब 5-7 करोड़ की संपत्ति मिली है. इसके साथ ही बिलखिरिया में एक बंगला, फार्महाउस और एक डेयरी मिली है। इसके साथ ही हाउस बोर्ड के हजारों करोड़ के सरकारी उपकरण बरामद किए गए हैं। वहीं, फार्म हाउस में पिट बुल जैसी 100 से ज्यादा महंगी नस्लें हैं। गायों की भी करीब 60-70 नस्लें हैं। टीवी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।
13 साल की सेवा में अर्जित की 332% संपत्ति
वहीं, लोकायुक्त की जांच में पता चला है कि उप अभियंता हेमा मीणा ने 13 साल की सेवा में अपनी आय से 332 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है. मिली जानकारी के मुताबिक फार्महाउस में एक खास कमरा भी है. जहां कथित तौर पर महंगी सिगरेट और शराब बरामद की गई। वहीं, आय से अधिक संपत्ति मामले में दो ट्रक, एक टैंकर और एक थार समेत दस महंगी गाड़ियां भी मिलीं। साथ ही काफी कीमती जेवरात भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
आरोपी हेमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज की गयी है प्राथमिकी
उधर, लोकायुक्त डीएसपी का कहना है कि आरोपी सब इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी. तो पड़ताल में पता चला है कि उसने एक करोड़ रुपये खर्च कर घर बनवाया था। फिलहाल हेमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.