पश्चिम सिंहभूम
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में भी बुलडोजर चला. यह बुलडोजर वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी विजय हेम्ब्रम के घर पर चल रहा है. दरअसल, चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र में वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विजय हेम्ब्रम के घर से कुर्की जब्त की गयी. टोकलो थाने की पुलिस ने विजय हेम्ब्रम के घर की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है.
विजय हेम्ब्रम के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टोकलो थाना अंतर्गत उंचबिता गांव निवासी विजय हेम्ब्रम के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी, सोनुआ, चक्रधरपुर, टोकलो समेत विभिन्न थानों में डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह सालों से फरार है।
बुलडोजर लेकर अपराधी के घर पहुंची पुलिस, घर में मौजूद थी पत्नी
गुरुवार को टोकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार टीम के साथ बुलडोजर लेकर कुख्यात अपराधी विजय हेम्ब्रम के घर पहुंचे. इस समय अपराधी की पत्नी घर में मौजूद थी। पुलिस पत्नी को घर से बाहर ले गई और खिड़की, दरवाजे, अलमीरा, गैस सिलेंडर, कपड़े सहित घर की चल-अचल संपत्ति जब्त कर थाने ले गई।
पुलिस क्या कहती है
मामले को लेकर टोकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. वह सरेंडर कर दें, नहीं तो पुलिस इसी तरह की कार्रवाई करेगी। उन्होंने जनता से पुलिस की मदद करने की अपील की। पुलिस हमेशा जनता का सहयोग करेगी। बता दें कि इसी सप्ताह से अविनाश कुमार ने टोकलो थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है. उनकी इस हरकत से अपराधियों में खलबली मच गई है.