पश्चिम सिंहभूम
पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इछातु गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. तत्काल उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. कुछ जवान सैताबा कैंप से बाइक सवार होकर इचाहातू गांव पहुंचे थे। इसी बीच जमीन के नीचे रखे आईईडी की चपेट में एक बाइक आ गई। बाइक पर दो जवान सवार थे। इनमें से 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि विस्फोट में घायल हो गए।
घायल जवान को विमान से रांची ले जाया गया
वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद घायल जवान को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को असांतालिया हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया.