रांची
अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड के विभिन्न जिलों से होमगार्ड के जवान सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में विरोध मार्च में शामिल हुए. यहां से पैदल मार्च करते हुए होमगार्ड के जवानों ने राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच मंगलवार सुबह 10 बजे झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के पांच प्रतिनिधिमंडलों को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
सिर्फ कोरा आश्वासन मिला है हर सरकार से
होमगार्ड जवानों का कहना है कि सत्ता में आने से पहले कई सरकारों ने होमगार्ड जवानों की नौकरी स्थायी करने की घोषणा की थी. लेकिन, 23 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है.
जवानों की है चार मांग
बता दें कि होमगार्ड के जवानों ने सोमवार को अपनी चार मांगों को लेकर राजभवन के सामने धरना दिया. इसके तहत समान काम के लिए समान वेतन, स्वयंसेवी अधिनियम में संशोधन, कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ और सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि का भुगतान प्रमुख हैं।
बिहार की तर्ज पर सुविधाओं का लाभ देने की मांग
अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे जवानों का कहना है कि बिहार सरकार की तर्ज पर झारखंड सरकार भी होमगार्ड जवानों को सभी सुविधाओं का लाभ दे. वहीं, पैदल मार्च करते हुए होमगार्ड जवानों का नारा था कि एक ही यूनिफॉर्म से दो तरह का व्यवहार नहीं चलेगा. होमगार्ड जवानों का कहना है कि झारखंड सरकार समान काम के लिए समान वेतन के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रही है. यह काम नहीं करेगा।