गुमला
झारखंड के गुमला जिले में कल देर रात एक विवाह समारोह से लौट रहे यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि वाहन में सवार 30 अन्य लोग घायल हो गये. जिसमें से 10 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से डुमरी थाने की पुलिस ने एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया है और जिला प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
भीषण सड़क हादसे के संदर्भ में घायलों के परिजनों ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी सुंदर गायर नामक ग्रामीण की बेटी की शादी में एक वाहन पर सवार 35 से 40 लोग शामिल होते रहे. जिला। गोविंदपुर पंचायत के सरंगाडीह गांव पहुंचे थे। देर रात सभी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी जरडा गांव के पास वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े गार्ड से टकराकर 4 से 5 बार पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में यात्री वाहन के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
गांव में मचा हाहाकार
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा 30 से अधिक घायलों को एंबुलेंस व यात्री बस के माध्यम से तत्काल इलाज के लिए डुमरी सीएचसी भिजवाया गया. वहीं कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है. उधर, देर रात हुए भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर घायलों का रेस्क्यू किया.
चारों मृतकों की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी सुंदर गायर, लुंदरी देवी, सविता देवी और पुलिकर कुंड के रूप में हुई है, पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सड़क हादसे में घायल हुए 30 यात्रियों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
शराब के नशे में था चालक
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि शादी समारोह के दौरान यात्री वाहन का चालक नशे में था. जिसके चलते देर रात जल्दी वापस लौटते वक्त वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने भीषण सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।