चतरा
देवरिया के भुइयां टोला स्थित नवनिर्मित मकान से चतरा सदर पुलिस ने एक ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें देवरिया गांव निवासी सूरज कुमार खटीक (पिता लालचंद खटीक), राजा कुमार (पिता कारू भुइयां) व लिपड़ा निवासी युगल कुमार साव (पिता प्रभु साव) शामिल हैं. उक्त लोगों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा दो बाइक, तीन मोबाइल, एक माचिस, दो बीड़ी, एक चिलम बरामद हुई है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में पत्रकार वार्ता कर दी.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नवनिर्मित मकान में ब्राउन शुगर पिलाने और पिलाने का काम किया जा रहा है. सूचना के आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और इस धंधे में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक रजक, सिकंदर सिंकू, विकास पासवान समेत जिला बल के कई जवान शामिल थे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी चतरा जिले की गिधौर पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. जिसमें मोहम्मद तालिब (पिता मुस्लिम खान), कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रोमी गांव निवासी मोहम्मद असलम (पिता अजीमुद्दीन) व गिधौर थाना क्षेत्र के रवींद्र कुमार यादव (पिता लालजी यादव) शामिल थे.