झारखंड
झारखंड सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज पांच इनामी नक्सली सरेंडर करेंगे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू, 05 लाख का इनामी, सब जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लाटन, सब जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब जोनल कमांडर संतोष भुइया उर्फ सुकन व दस्ता सदस्य हैं. अशोक बैगा उर्फ अशोक परिया शामिल हैं।
झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के सामने सरेंडर करेंगे
रविवार को सुबह 11 बजे ये सभी नक्सली झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे. हाल ही में झारखंड में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के क्षेत्रीय कमेटी सदस्य और 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने भी सरेंडर कर दिया था.
हेमंत सरकार की सरेंडर नीति से नक्सली लगातार प्रभावित हो रहे हैं
झारखंड में हेमंत सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सरकार की इस नीति का मकसद माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई लाभ दिए जाते हैं। सरकार उन्हें बेहतर जीवन जीने का मौका दे रही है।