Indian Railways: इस दिन से चलेगी पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन, जानिए ट्रेन की शेड्यूल और टाइमिंग


Indian Railways

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन चलाने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है. 8 कोच वाली यह ट्रेन 6 घंटे में पटना से रांची का सफर पूरी करेगी. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस जहां 7 घंटे में यह दूरी तय करती है. लेकिन, इंडियन रेलवे वंदे भारत ट्रेन के लिए यह समय छह घंटे का रखा है. 

इसके शुरु होने से पटना-रांची की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत ही राहत मिलेगी. रेलवे सूत्रों का कहना है कि अगर कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो 10 मई से इसका परिचालन शुरू हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि रांची-पटना वंदे भारत के साथ हावड़ा-भुवनेश्वर वंदे भारत भी शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा 

वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर किया जाएगा. लेकिन, इसका प्राथमिक रखरखाव रांची के हटिया यार्ड में किया जाएगा. रेलवे की ओर से दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए तैयार रहने को कहा गया है. बिहार और झारखंड को मिलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यही वजह है कि इसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू कर दी गई हैं। साथ ही ट्रेन के संचालन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.

बिहार में तीन वंदे भारत चलेंगे 

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए 3 वंदे भारत ट्रेनों का प्रावधान किया गया है। राजधानी पटना और पश्चिम बंगाल को एक ट्रेन से जोड़ दिया गया है। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से झारखंड की राजधानी रांची के लिए चलेगी. तीसरी ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी। जो बिहार के गया से होकर गुजरेगी। इस तरह बिहार में कुल 3 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।