सरिया, गिरिडीह
सरिया में मंगलवार को दहेज लोभियों ने मामले को दबाने के लिए 25 वर्षीय विवाहिता निक्की कुमारी का शव जलाने का प्रयास किया। मृतक के भाई अमन को सूचना मिली तो वह परिवार सहित धनवार से सरिया पहुंचा. अमन परिवार सहित सरिया के बरगी नदी पहुंचा। जहां उसकी बहन का शव जला हुआ था। घटना की जानकारी सरिया थाना पुलिस को दी गई। सरिया थाना पुलिस भी बरगी नदी पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ने में सफल रही, जबकि मृतका निक्की का पति सूरज सिंह पहले ही फरार हो चुका था. मामला सरिया थाना क्षेत्र के मदरमो गांव का है.
इधर, थाने को दिए आवेदन में निक्की के भाई अमन ने अपने साले सूरज सिंह, ससुर नागो चौधरी, सास सरस्वती देवी व ननद पिंकी पर आरोप लगाया है कि आरोपी -दहेज में पांच लाख नहीं मिलने पर पति समेत ससुराल वालों ने बहन की हत्या कर दी। धनवार निवासी निक्की के भाई अमन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। लेकिन जब उसकी बहन को कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने उसे मायके से पांच लाख लाने को कहा। उसकी बहन ने भाई समेत घरवालों को जानकारी दी तो दो लाख दे दिए गए। लेकिन वह तीन लाख रुपए और लाने की जिद करने लगा। इस दौरान बहन की मर्जी के खिलाफ उसके जीजा ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद यह घटना हुई।