Giridih: हिंदू संगठनों ने कांग्रेस के खिलाफ किया मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ


गिरिडीह

कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में हिंदू संगठन बजरंग दल के खिलाफ प्रस्तावित प्रतिबंध से नाराज जिले के हिंदू संगठनों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन देर शाम बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे जिले में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी धर्मावलंबी शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, शिवमुहल्ला मंदिर, कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर, शहर के बड़ा चौक स्थित पचंबा हनुमान मंदिर सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा के बाद आरती की गई। हनुमान चालीसा व आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर रीतेश पांडेय, शुभम झा, कुंदन केसरी, गुड्डु यादव, सीताराम हिंदु, अनूप यादव समेत काफी संख्या में सनातनी उपस्थित थे। सभी ने हनुमान चालीसा में हिस्सा लेकर कांग्रेस को सद्बुद्धि देने का आशीर्वाद मांगा।