Giridih: धनवार थाना में हुआ पत्थर खदान हादसे के आठ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सारे आरोपी हुए फरार



धनवार, गिरिडीह

पांच दिनों पहले गिरिडीह जिले के धनवार के पारोडीह पत्थर खदान में बड़े चट्टान के चपेट में आने से पोकलेन चालक के मौत मामले में धनवार थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। 

डीएमओ सतीश नायक के आवेदन पर धनवार पुलिस ने रविवार को खदान के लीजधारक सुदामा यादव समेत उसके सिडिकेट के आठ सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को दबोचने में जुट गई है। फिलहाल लीजधारक सुदामा यादव समेत सभी फरार बताएं जा रहे है। 

जानकारी के अनुसार डीएमओ के आवेदन पर जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसमें पारोडीह निवासी सुदामा यादव के सिडिकेंट के सदस्यों में कोडरमा के मरकच्चो के विगहा निवासी राधेश्याम स्वर्णकार, पूरनाडीह गांव निवासी झगरु यादव, धनवार के नवागढ् चट्टी संजय साव, डोमचांच निवासी देवनारायण मेहता, बेरहाडीह गांव निवासी राजेश कुमार और हाईवा मालिक व धनवार के पथलडीहा गांव निवासी प्रकाश यादव शामिल है। वहीं एक हाईवा मालिक की पहचान में पुलिस जुटी है। 

गौरतलब है कि पांच दिनों पहले धनवार के पारोडीह पत्थर खदान में पत्थरों के उत्खनन के दौरान एक बड़ा चट्टान खिसकर पोकलेन पर गिर गया था। उस वक्त पोकलेन में कोडरमा के नवलशाही थाना इलाके के पूरना नगर निवासी सिकंदर पंडित की मौत चट्टान में दबने से हो गया था। जबकि पोकलेन में भी आग लग गया था। साथ ही एक हाईवा चालक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इस घटना के बाद डीजीएमएस के नेत्तृव में गठित की गई थी। 

जांच टीम ने भी पाया कि पारोडीह के पत्थर खदान में लीजधारक और उसके सिडिकेंट के सदस्यों की लापरवाही के कारण घटना हुआ। क्योंकि खदान को बगैर अनुमति के तीन सौ के बजाय पांच सौ फीट तक उत्खन्न कर लिया गया था। इसी जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर लीजधारक समेत आठ के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया। और अब आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी भी किया जा रहा है।