सरिया, गिरिडीह
सरिया कॉलेज सरिया में पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैनर तले कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूपीएससी के सफल अभ्यर्थी सरिया निवासी गगन कुमार तथा मरकच्चो बीडीओ पप्पू रजक शामिल हुए। इस दौरान विद्यार्तियों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ पप्पू रजक ने बताया कि लक्ष्य हाशिल करने के लिए पढ़ाई के प्रति समर्पण होना जरूरी हैं। बाधाएं आएगी अगर उस बाधाओं को रौंदते हुए आगे बढ़ेंगे तो लक्ष्य जरूर हाशिल होगी।
सरिया के गगन ने जिस प्रकार मेहनत कर सफलता हाशिल किया है निश्चित तौर पर युवावों के लिए सबसे बड़ा उदाहरण है । इस दौरान विद्यार्तियों ने मुख्य अतिथियों से कई सवाल किए। पूर्ववर्ती छात्र संगठन के कोषाध्यक्ष रंजीत मंडल ने कहा कि पूर्ववर्ती विद्यार्थी संघ, वर्तमान छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए के लगातार प्रयासरत हैं इसके पूर्व में भी कई कार्यक्रम करवा चूंके हैं आगे भी कराई जाएगी।