गिरिडीह
बेटी बनाकर घर में पढ़ाया-लिखाया, और जब बेटी बड़ी हो गई, तो बिहार के जमुई के बांका की इस बिटिया की शादी भी कोलकाता की रजनी डालमिया और उनके बेटे अमन डालमिया के साथ गिरिडीह प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ने मां और बहन बनकर धूमधाम से की।
क्योंकि गुड़िया के पिता की आर्थिक हालात ऐसी नहीं थे, कि वो अपनी बेटी की शादी कर सके। जब गुड़िया के पिता ने बेटी की शादी सेट होने की जानकारी प्रेरणा संस्था की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया और कविता की बड़ी बहन रजनी डालमिया को दिया। तो रजनी और उनके बेटे अमन ने गुड़िया की शादी का सारा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
रजनी और उनके बेटे अमन के साथ रजनी की बहन कविता राजगढ़िया ने पांच लाख नगद के साथ गुड़िया के पति के डिमांड के अनुसार एक बाईक और तीनों ने मिलकर गुड़िया और उसके पति को जेवरात भी शादी में भेंट के रुप में दिया। इस दौरान प्रेरणा संस्था की कविता राजगढ़िया के साथ रिया अग्रवाल, अर्चना केडिया समेत अन्य कई सदस्य भी शामिल हुई।