Giridih: संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ को तोड़ने के क्रम में हुई जख्मी, जांच में जुटी पुलिस, किया गया महिला को रेफर



बगोदर, गिरिडीह

बगोदर थाना क्षेत्र के बिहारो गांव में शनिवार को पत्थर से विस्फोट कर 50 वर्षीय महिला बुंदिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना शनिवार सुबह करीब की है। इस दौरान सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी भी पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं मौके पर मौजूद पवन महतो, पूनम महतो, रोहित मंडल सहित स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुरुष नेताओं को बगोदर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां, इलाज के दौरान घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बिहारो गांव निवासी अर्जुन प्रसाद की पत्नी बुंदिया देवी गांव की कई अन्य महिलाओं के साथ पशु चराने के लिए गांव के दूसरे हिस्से में गई हुई थी. इसी बीच बुंदिया देवी ने लावारिस हालत में कुछ देखा तो बुंदिया देवी ने पत्थर से उसे तोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया और विस्फोटक सामग्री फटते ही बुंदिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने गांव में बम जैसी वस्तु आने की जांच शुरू कर दी है।