Giridih: सोनबाद में खंडोली जाते समय पलटी स्कॉर्पियो, चार युवक हुए घायल


गिरिडीह

गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर सोनबाद में आज सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में वाहन में सवार चार युवक घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वाहन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए।

बताया गया कि आज सुबह गिरिडीह शहर के एक परिवार के चार युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर खंडोली घूमने जा रहे थे. इसी बीच सोनबाद के पास स्कॉर्पियो पलट गई और वाहन में सवार चार युवक घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सड़क से हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.