गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड के बिश्नीटीकर गांव में मां दुर्गा, शिव पार्वती एवं हनुमान जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 551 महिलाएं माथे पर कलश लेकर नावाडीह हिराहरी नदी पहुंची। नदी से जलभरी कर गांव भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची। आगे ढोल मंजीरा और सबसे पीछे डीजे की धुन पर थिकरते श्रद्धालुओं की झुंड कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। गर्मी से राहत के लिए युवाओं द्वारा शर्बत भी पिलाया जा रहा था। वहीं सड़क पर पानी छिड़काव भी किया जा रहा था। ताकि कलश उठाने वाली महिलाओं को समस्या न हो।
यज्ञ समिति बिश्नीटीकर के आयोजकों ने कहा की काफी दिनों से मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। काम पूरा होने के बाद मां दुर्गा, शिव पार्वती एवं हनुमान जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। 7 दिनो तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7 दिवसीय यज्ञ में मुख्यचार्य कृष्णदेव कन्हैया है जबकि मुख्यपूजारी दीपक यादव उसकी पत्नी आरती देवी, परमेश्वर यादव पत्नी सुदामा देवी एवं द्वारिका यादव पत्नी कुंती देवी है। कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, मुखिया आरती देवी, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, नागेश्वर यादव, बैजनाथ यादव, उर्मिला देवी, अखलेश यादव, उपेंद्र यादव, सकलदेव यादव, प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार, संत कुमार पांडेय, अनीश कुमार, कुंदन पांडेय, विकास कुमार समेत समस्त यज्ञ समिति बिश्नीटीकर लोग उपस्थित थे।