Gawan: वज्रपात की चपेट में आने से 7 मवेशियों की हुई मौत, पशुमालिकों का रो रो कर बुरा हाल



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के जमडार पंचायत में तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात से 7 मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई। मवेशियों की मौत से उनके मालिकों को बड़ा झटका लगा है।

बता दें उक्त पंचायत के ग्राम कारीपहरी के समीप जंगल में कई मवेशी चारा चरने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही उनके मालिक जंगल पहुंचे जहां उक्त ग्राम के 3 लोगों के 7 मवेशी मृत मिले। अपने मृत पशुओं को देखते ही वे फुट फुट कर रोने लगे। मृत मवेशियों में उक्त ग्राम निवासी राजो मरांडी पिता बिशन मरांडी के 4 पशु, मठु मुर्मू पिता सामन मुर्मू के 2 पशु एवं भैया टुडू पिता बसिया टुडू के 1 पशु शामिल है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही जमडार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष मरांडी भी पहुंचे और पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं मवेशियों के मालिकों ने कहा कि वे निहायत ही गरीब हैं। आसमानी कहर में उनका पशुधन खत्म हो गया है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।